हिमाचल: कई जगह बदला मौसम का मिजाज....आंधी तूफान के चलते हुआ नुक्सान

हिमाचल प्रदेश में आज मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है। कई इलाकों में बारिश, बर्फबारी और तेज हवाओं ने दस्तक दी है। चंबा जिले के दुर्गम इलाके पांगी के चसक भटौरी में तो आज सुबह ताज़ा बर्फ की चादर बिछ गई। उधर, कांगड़ा के नगरोटा बगवां में सुबह-सुबह तेज़ तूफान ने कहर बरपाया। एक विशाल पेड़ सड़क पर खड़े ट्रक पर आ गिरा, जिससे ड्राइवर और कंडक्टर के अंदर फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। राहत और बचाव कार्य जारी है, जेसीबी और इलेक्ट्रिक कटर की मदद से पेड़ को हटाने की कोशिश की जा रही है। डीएसपी अंकित शर्मा ने बताया कि पेड़ काफी बड़ा है, इसलिए इसे हटाने में समय लग रहा है। मंडी के पड्डल मैदान के नज़दीक भी एक गाड़ी पर भारी पेड़ गिर गया। तूफान की वजह से मंडी और कुल्लू नेशनल हाईवे पर बनी हिमाचल दर्शन फोटो गैलरी को भी काफी नुकसान पहुँचा है।
मौसम विभाग ने पहले ही आज प्रदेश में भारी बारिश, ओलावृष्टि और आंधी की चेतावनी जारी कर दी थी। प्रदेश के पांच जिलों - कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर - में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जबकि अन्य सात जिलों में येलो अलर्ट है।
कांगड़ा में तूफान के बाद ज़्यादातर इलाकों की बिजली गुल हो गई। मौसम विभाग का अनुमान है कि अन्य जिलों में भी आज दिनभर बारिश हो सकती है। ऑरेंज अलर्ट वाले जिलों में ओलावृष्टि का खतरा भी मंडरा रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, पूरे प्रदेश में आज 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। इसे देखते हुए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। कल भी कुछ इलाकों में हल्की बारिश और तूफान आ सकता है, लेकिन परसों से पूरे प्रदेश में मौसम साफ होने की उम्मीद है।