हिमाचल: बदल रहा मौसम का मिजाज,पहाड़ों पर बारिश के आसार, मैदानों में चढ़ेगा पारा
( words)

शिमला: हिमाचल प्रदेश में आने वाले छह दिनों तक मौसम का मिलाजुला रूप देखने को मिल सकता है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने पूर्वानुमान जारी करते हुए बताया है कि राज्य के ऊंचे पहाड़ी इलाकों में अगले कुछ दिनों में हल्की बारिश की संभावना है, जबकि मैदानी और कम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में तापमान में वृद्धि दर्ज की जाएगी। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार, 15, 17 और 18 मई को राज्य के ऊंचे पहाड़ी क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है। वहीं, 16 मई को मध्य पहाड़ी और ऊंचे क्षेत्रों में भी हल्की बूंदा-बांदी की संभावना जताई गई है। 19 से 21 मई तक राज्य के विभिन्न हिस्सों में हल्की बारिश का सिलसिला जारी रहने के आसार हैं।