ज्वालमुखी:सिहोरवाला के रमेश चंद बने अनुसूचित सुधार सभा के अध्यक्ष
( words)

ज्वालामुखी उपमंडल के तहत खुडियां तहसील की सिहोरवाला, टिपरी व जरुंडी पंचायत में अनुसूचित सुधार सभा का गठन किया गया जिसमें रमेश चन्द को सर्वसम्मति से अनुसूचित सुधार सभा का अध्यक्ष चुना गया है। इसमें किशोरी लाल को सचिव तथा अशोक कुमार, ओमप्रकाश, विरंदर कुमार, सुरेश कुमार, संजीव कुमार, सुरजीत कुमार, सन्नी कुमार व देशराज आदि को सदस्य नियुक्त किया गया है। नविनयुक्त अध्यक्ष रमेश चन्द ने बताया कि यह सभा रजिस्टर करवा दी गई है। इस सभा की स्थापना 11 जनवरी 2025 को की गई है। तथा 4 अप्रैल 2025 को रजिस्टर भी करवा दी गई है। इलाके की गरीब जनता का उत्थान करवाना सुधार सभा का मुख्य उद्देश्य होगा। सभा गरीब जनता की सहायता के लिए हमेशा तत्पर रहेगी ।