जानिए आगामी दिनों में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज, आज कई क्षेत्रों में बारिश के आसार

प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में वीरवार को भी बारिश और बर्फबारी का दौर जारी रहा। रोहतांग और कुंजुम दर्रा सहित लाहौल की कोकसर घाटी में बर्फबारी हुई। वही राजधानी शिमला, चंबा में बूंदाबांदी हुई जबकि मैदानी जिलों में धूप खिली रही। आज भी प्रदेश के कई क्षेत्रों में बारिश के आसार हैं। कुछ जगह अंधड़ चलने का येलो अलर्ट भी जारी हुआ है।
रोहतांग और कुंजुम दर्रा में बर्फ गिरने से तापमान में गिरावट आई है। इससे बीआरओ के बर्फ हटाने का काम भी प्रभावित हो रहा है। चंबा जिले में सुबह से ही बूंदाबांदी का क्रम जारी रहा। दोपहर को जिला मुख्यालय में हल्की धूप खिली और दोपहर बाद फिर बारिश शुरू हो गई। भरमौर और पांगी में भी हल्की बारिश के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। वहीं, कांगड़ा और मंडी जिलों में हल्के बादल छाए रहे। राजधानी शिमला में दिन भर हल्के बादल छाए रहे।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार राज्य के कई भागों में 9 से 14 मई तक हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। कुछ स्थानों पर 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से अंधड़ चलने का येलो अलर्ट भी जारी हुआ है।