अब वेबसाइट पर मिलेंगे पिछले 5 साल के प्रश्नपत्र, हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने लिया फैसला

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBOSE) ने प्रदेश के लाखों छात्रों के हित में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। अब बोर्ड अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर पिछले पांच वर्षों के प्रश्नपत्रों को उपलब्ध कराएगा। इस दिशा में शिक्षा बोर्ड ने तेजी से काम करना शुरू कर दिया है। इस नई सुविधा से 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के साथ-साथ नॉन-बोर्ड कक्षाओं की परीक्षाएं देने वाले सभी विद्यार्थियों को महत्वपूर्ण लाभ मिलेगा। अभी तक शिक्षा बोर्ड केवल मॉडल प्रश्नपत्र ही अपनी वेबसाइट पर अपलोड करता था, जिससे छात्रों को परीक्षा के प्रारूप और महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी मिलती थी। दरअसल, राजकीय अध्यापक संघ की फरवरी माह में शिक्षा बोर्ड प्रबंधन के साथ एक बैठक हुई थी। इस बैठक में संघ ने बोर्ड प्रबंधन से यह महत्वपूर्ण मांग रखी थी कि पिछले पांच वर्षों के बोर्ड परीक्षाओं के प्रश्नपत्र वेबसाइट पर उपलब्ध कराए जाएं। अध्यापक संघ का मानना था कि इससे छात्रों को परीक्षा के पैटर्न, प्रश्नों के प्रकार और कठिनाई स्तर को समझने में काफी मदद मिलेगी, जिससे वे अपनी तैयारी को और बेहतर ढंग से कर सकेंगे। बोर्ड प्रबंधन ने अध्यापक संघ की इस जायज मांग को स्वीकार करते हुए वेबसाइट पर पिछले पांच वर्षों के प्रश्नपत्र उपलब्ध कराने की सहमति जताई थी। इसी वादे को पूरा करते हुए अब शिक्षा बोर्ड प्रबंधन ने इस पर काम करना शुरू कर दिया है। बोर्ड के सचिव डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि बोर्ड प्रबंधन पिछले पांच वर्षों की परीक्षाओं में पूछे गए प्रश्नपत्रों को वेबसाइट पर अपलोड करेगा। इसके लिए प्रश्नपत्रों को स्कैन करके बोर्ड की वेबसाइट पर डाला जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि शिक्षा बोर्ड एक प्रश्नपत्र बैंक भी तैयार कर रहा है। इस प्रश्नपत्र बैंक के माध्यम से बोर्ड के परीक्षार्थियों को अपनी तैयारी का स्वयं मूल्यांकन करने में काफी सहायता मिलेगी। छात्र इन पुराने प्रश्नपत्रों को हल करके अपनी कमजोरियों को पहचान सकेंगे और परीक्षा की रणनीति बेहतर तरीके से बना सकेंगे।