कल से हिमाचल के कई इलाकों में लोगों को मिलेगी गर्मी से राहत, मौसम विभाग ने जताई बारिश की संभावना

हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में लोगों को कल से गर्मी से राहत मिल सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने पूर्वानुमान जारी करते हुए बताया है कि कल यानी 1 मई से प्रदेश के उच्च ऊंचाई वाले जिले किन्नौर, लाहौल-स्पीति, चंबा और मध्यवर्ती ऊंचाई वाले जिले शिमला, कुल्लू, मंडी, सोलन, सिरमौर के कुछ इलाकों में बारिश और तूफान की संभावना है। इससे तापमान में गिरावट आएगी और लोगों को चिलचिलाती गर्मी से निजात मिलेगी। पिछले कुछ दिनों से प्रदेश के कई इलाकों में न्यूनतम तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी दर्ज की जा रही थी, जिससे लोगों को गर्मी का एहसास हो रहा था। आज मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के वैज्ञानिक संदीप शर्मा ने बताया कि बीते 24 घंटों में प्रदेश में मौसम साफ रहा और जिला ऊना में अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो प्रदेश में सबसे अधिक था। हालांकि, अब मौसम में बदलाव आने वाला है। वैज्ञानिक संदीप शर्मा के अनुसार, आज शाम से ही राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश शुरू हो सकती है। इसके बाद, 1 मई से लेकर 5 मई तक प्रदेश के कई हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश और तेज तूफान चलने का पूर्वानुमान है।