गलत बयानबाजी करने वालो के खिलाफ लेकर आएँगे प्रिविलेज मोशन, विमल नेगी मौत के मामले पर बोले मंत्री अनिरुद्ध सिंह

हिमाचल प्रदेश के 78वें स्थापना दिवस पर शिमला में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने विमल नेगी की मौत के मामले में राजनीति करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि जो भी नेता इस संवेदनशील मामले में तथ्यहीन बयानबाजी कर रहे हैं, सरकार उनके खिलाफ प्रिविलेज मोशन ला सकती है और षड्यंत्र रचने का केस भी दर्ज करेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार को विमल नेगी की मौत का बहुत दुःख है, लेकिन जो भी विधायक इस संवेदनशील मामले में घर बैठकर बिना तथ्यों के बयानबाजी कर रहे है उनके खिलाफ यह कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने पूर्व मंत्री व भाजपा विधायक बिक्रम ठाकुर के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि वह केवल आरोप लगा रहे हैं, लेकिन उसके पक्ष में कोई तथ्य दे रहे है। विधानसभा में भी भाजपा ने यह मसला उठाया, लेकिन कोई तथ्य नहीं रख पाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रोजेक्ट की डीपीआर गुजरात सरकार के पीएसयू ने बनाई है, हिमाचल सरकार ने कोई टेंडर नहीं किया। उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश सरकार एसीएस स्तर के अधिकारियों से इस मामले की जांच करवा रही है। उन्होंने भाजपा की सीबीआई जांच की मांग पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा जब ईडी की छापेमारी प्रदेश सरकार से पूछकर कार्रवाई नहीं करतीं तो भाजपा अगर चाहे तो सीधे केंद्र से सीबीआई जांच करवा सकती है।