हिमाचल के किसानों को राहत: 30 पैसे प्रति यूनिट मिलेगी बिजली
( words)

शिमला: प्रदेश सरकार ने किसानों को बड़ी राहत देते हुए बिजली की दरों में भारी कटौती की है। अब किसानों को सिंचाई और अन्य कृषि कार्यों के लिए केवल 30 पैसे प्रति यूनिट की दर से बिजली मिलेगी। ऊर्जा सचिव राकेश कंवर द्वारा इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है। सरकार कृषि उपभोक्ताओं को प्रति यूनिट 4.74 रुपये की भारी सब्सिडी प्रदान करेगी, जिसके बाद किसानों को बिजली केवल 30 पैसे प्रति यूनिट की दर से मिलेगी। यह नई दरें 1 अप्रैल 2025 से लागू हो गई हैं। अधिसूचना जारी होने में हुई देरी के कारण यदि कुछ किसानों को बढ़ी हुई दरों पर बिजली बिल प्राप्त हुए हैं, तो उनसे अधिक वसूली गई राशि को उनके आगामी बिलों में समायोजित किया जाएगा, जिससे उन्हें राहत मिलेगी।