हिमाचल में आज और कल हल्की बारिश के आसार, फिर 23 से आंधी-तूफान का येलो अलर्ट

शिमला, हिमाचल प्रदेश: हिमाचल प्रदेश का मौसम आने वाले दिनों में करवट बदलने वाला है। आज और कल (21-22 मई) राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश और कहीं-कहीं मौसम साफ रहने का अनुमान है। हालांकि, 23 मई से पश्चिमी विक्षोभ के अधिक सक्रिय होने के साथ ही आंधी-तूफान, बारिश और ओलावृष्टि की संभावना बढ़ जाएगी, जिसके लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, आज और कल चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, किन्नौर, लाहौल-स्पीति, मंडी और शिमला जिलों के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है। इस दौरान हल्की हवाएं भी चल सकती हैं।
23-24 मई को रहें सावधान
23 मई से मौसम का तेवर तीखा होगा। इस दिन खासकर चंबा, कांगड़ा और मंडी जिलों में बारिश के साथ-साथ आंधी-तूफान और ओलावृष्टि की आशंका है। इसके अगले दिन यानी 24 मई को चंबा, कांगड़ा, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर जिलों को भी इसी तरह के मौसम के लिए चेतावनी दी गई है।
ऊंचे पहाड़ों पर हल्की बर्फबारी भी संभव
25 और 26 मई को भी मध्यम ऊंचाई वाले भागों में बारिश जारी रहने का अनुमान है। वहीं, चंबा और लाहौल-स्पीति के अधिक ऊंचे पहाड़ी इलाकों में इन दिनों हल्की बर्फबारी भी हो सकती है। कुल मिलाकर, अगले कुछ दिन हिमाचल के लोगों को मौसम के बदलते मिजाज के लिए तैयार रहना होगा।