शिमला पहुँचे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, कल आएँगे सोलन

भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज दो दिवसीय दौरे पर शिमला पहुंच गए हैं। उनका स्वागत अनाडेल हेलीपैड पर किया गया, जहां से वे राजभवन के लिए रवाना हुए। पहले उनका गुरुवार को शिमला पहुंचने का कार्यक्रम था, लेकिन कुछ कारणों से इसमें बदलाव किया गया। उपराष्ट्रपति के आगमन के मद्देनजर, शिमला शहर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और यातायात को नियंत्रित किया गया है। आज सुबह 11:00 बजे से दोपहर लगभग 12:00 बजे तक अनाडेल-विधानसभा (विस) और शिल्ली चौक-ओक ओवर मार्ग पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद कर दी गई थी। शहर की पुलिस ने आम लोगों से असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की अपील की है। पुलिस ने यह भी चेतावनी दी है कि गलत तरीके से पार्क किए गए वाहनों को क्रेन के माध्यम से हटा दिया जाएगा।
उपराष्ट्रपति के दौरे का मुख्य कार्यक्रम 7 जून को डॉ. वाईएस परमार बागवानी एवं वानिकी विश्वविद्यालय, नौणी में आयोजित होगा। यहां श्री धनखड़ एक संवाद कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहेंगे। उपराष्ट्रपति के दौरे को लेकर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी है। डीएसपी ट्रैफिक संदीप शर्मा ने बताया कि सुरक्षा और यातायात प्रबंधन के लिए 300 से अधिक पुलिस जवानों को तैनात किया गया है, जिसके लिए अतिरिक्त पुलिस स्टाफ भी मंगवाया गया है। उन्होंने शहरवासियों से विशेष अपील की है कि वे उपरोक्त प्रतिबंधित मार्गों का बहुत जरूरी होने पर ही इस्तेमाल करें और यथासंभव वैकल्पिक मार्गों से आवाजाही करें। कुमार हाउस आने वाले कर्मचारियों और अधिकारियों से भी अनुरोध किया गया है कि वे केवल अपनी गाड़ियां लेकर आएं जिनके पास कार्यालय में पार्किंग की सुविधा उपलब्ध है।