HRTC कर्मचारी : वेतन आ गया, पेंशन के लिए 15 तारीख का इन्तजार

आज संभावित बैठक के लिए शिमल पहुंचे कर्मचारी प्रतिनिधि
राज्य सरकार से 44 करोड़ की ग्रांट जारी होने के बाद हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम के कर्मचारियों को मासिक वेतन बुधवार को जारी हो गया। कर्मचारियों को हर महीने चार या पांच तारीख को वेतन जारी होता है, लेकिन इस बार सरकार की ओर से ग्रांट जारी होने में देरी हुई है। इसके चलते वेतन भी देरी से आया। वहीं अभी पेंशनरों को मासिक पेंशन का इंतजार जारी है। हालाँकि राज्य सरकार ने उन्हें आश्वासन दिया है कि इस महीने पेंशन पंद्रह तारीख को जारी कर दी जाएगी।
हिमाचल पथ परिवहन निगम ने कर्मचारियों की लंबित मांगों पर चर्चा के लिए वीरवार को बैठक बुलाई है। यूनियन के पदाधिकारी प्रदेशभर से बैठक में भाग लेने के लिए शिमला पहुंच गए हैं, हालाँकि बैठक के आयोजन पर अभी संश्य बना हुआ है। दरअसल 14 जुलाई को एचआरटीसी की बीओडी होनी है। अधिकारी इसकी तैयारियों में जुटे हुए हैं। बता दें,एचआरटीसी चालक यूनियन ने मांगों को लेकर 25 जून से आंदोलन की चेतावनी दी थी जिसके बाद निगम प्रबंधन सभी मांगों को मानने का आश्वासन देकर 10 जुलाई को वार्ता के लिए बुलाया था। इस अवधि में निगम प्रबंधन ने कई मांगों पर कार्रवाई भी कर दी है। चालक व परिचालकों के अलावा कर्मशाला कर्मचारियों की पदोन्नति सूचियां जारी कर दी गई है।
100 करोड़ का नाइट ओवर टाइम लंबित
एचआरटीसी कर्मचारियों का नाइट ओवर टाइम लंबित है, जोकि 100 करोड़ रुपए से भी अधिक का बताया जा रहा है। करकंहारी ये भी कह चुके है कि बेशक प्रबंधन ये राशि किश्तों में दे सकता है। इसके अलावा कर्मचारियों की डीए की लंबित किश्त, पदोन्नतियां, वित्तीय अनियमित्ताएं, संशोधित वेतनमान के लाभ सहित कई अन्य मांगे हैं जिन्हें प्रबंधन के समक्ष रखा जाएगा।