ज्वालामुखी : राजीव गांधी के बलिदान को देश कभी नहीं भूल पाएगा : संजय रत्न

ज्वालामुखी के पूर्व विधायक एवम प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता ने ज्वालामुखी में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उन्होंने देश की अखंडता, एकता के लिए और आतंकवाद को जड़ से उखाड़ने को लेकर अपने प्राणों का बलिदान दिया था। स्व. गांधी देश के हर वर्ग को साथ लेकर चलने वाले प्रधानमंत्री थे। देश के विकास में उनकी अग्रणी भूमिका रही। कंप्यूटर और मोबाइल युग उन्हीं की देन है। संचार क्रांति लाने वाले प्रधानमंत्री को देश कभी भूल नहीं पाएगा। संजय रत्न ने कहा कि गांधी परिवार का इतिहास कुर्बानियों से भरा रहा है, जिसे भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि राजीव गांधी ने मॉडर्न इंडिया का सपना देखा था, जबकि आइटी सेक्टर में तरक्की, कंप्यूटर का युग, पंचायती राज और 18 साल की आयु में युवा को मत का अधिकार देने के लिए देश में प्रयास राजीव गांधी ने ही किए थे, जिसके बाद से लोकतांत्रिक तरीके से हर 18 वर्ष की आयु वाला नागरिक अपने मत का इस्तेमाल कर सकता है। संजय रत्न ने कहा कि राजीव गांधी के बलिदान को न देश भूला है और न ही कभी भूल पाएगा। उनमें देश को आगे बढ़ाने की दृढ़ इच्छाशक्ति थी।