हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में देहरा पुलिस ने 20 वर्षीय युवक अभिषेक को भारत की अखंडता को खतरे में डालने के आरोप में शक के आधार पर गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उस पर भारतीय दंड संहिता की धारा 152 के तहत मामला दर्ज किया है। अभिषेक देहरा का रहने वाला है । पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर अभिषेक को हिरासत में लिया गया। पूछताछ के दौरान उसके मोबाइल से संवेदनशील और आपत्तिजनक सामग्री मिली है। पुलिस ने मोबाइल से डिलीट हुई सामग्री को फोरेंसिक लैब में जांच के लिए भेजा है। एसपी मयंक चौधरी ने बताया कि कुछ दिनों से युवक पर नजर रखी जा रही थी, फिर बुधवार सुबह उसे गिरफ्तार किया गया।
पुलिस का कहना है कि अभिषेक ने संवेदनशील सैन्य जानकारी और रणनीतिक स्थानों का विवरण खुफिया एजेंसी को दिया हो सकता है। यह जानकारी ऑपरेशन सिंदूर के दौरान जुटाई गई थी। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है कि क्या उसका किसी संदिग्ध संगठन से संबंध है। डीएसपी संजीव कुमार यादव ने कहा कि जांच पूरी होने तक कोई पुष्टि नहीं की जा सकती। उन्होंने लोगों से अफवाह फैलाने से बचने और प्रशासन का सहयोग करने की अपील की है।