कर्नाटक: यौन उत्पीड़न के आरोप के बाद मंत्री रमेश जारकीहोली ने दिया पद से इस्तीफा
कर्नाटक के मंत्री रमेश जारकीहोली ने सेक्स टेप मामले में उनकी कथित संलिप्तता के आरोपों के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया. सीएम बीएस येडियुरप्पा को लिखे पत्र में जारकीहोली ने लिखा है, 'मेरे खिलाफ आरोप गलत हैं. निष्पक्ष जांच होनी चाहिए, मैं नैतिक आधार पर इस्तीफा दे रहा हूं.'
बता दें कि बीते दिन ही कर्नाटक में एक सामाजिक कार्यकर्ता ने सीडी जारी की थी. जिसमें आरोप लगाया गया कि मंत्री रमेश जारकीहोली ने एक महिला को नौकरी देने के नाम पर उसका यौन शोषण किया. इन क्लिप को कन्नड़ समाचार चैनलों में प्रसारित किया गया था. सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश कल्लाहल्ली ने मंगलवार को रमेश के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि उन्होंने नौकरी पाने की इच्छुक एक महिला का कथित रूप से यौन उत्पीड़न किया और इस बारे में कुछ भी बताने पर उसे और उसके परिवार को गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी.
सीडी सामने आने के बाद से ही कर्नाटक की राजनीति में मानो भूचाल आ गया था. कांग्रेस पार्टी की ओर से मंत्री के इस्तीफे की मांग की जा रही थी, कानूनी एक्शन करने को कहा जा रहा था. रमेश जारकीहोली कर्नाटक की सरकार में जल संसाधन मंत्री थे. आरोप था कि कर्नाटक पावर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन लिमिटेड में महिला को नौकरी देने के नाम पर उसका यौन उत्पीड़न किया. इससे जुड़ी सीडी को सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश कल्लाहल्ली ने जारी किया था.
