जिला सोलन में 40 हजार एन-95 मास्क वितरित करेगी ल्यूमिनस
बद्दी, 13 फरवरी (मुकेश शर्मा): अपनी सीएसआर गतिविधियों के जरिए समाज और क्षेत्र के उत्थान को हमेशा आगे रहने वाली कंपनी ल्यूमिनस पॉवर टैक्नॉलिजी प्राईवेट लिमिटेड जिला में बड़ा उत्तरदायित्व निभाने जा रही है। ल्यूमिनस विनो एनजीओ के माध्यम से जिला सोलन में 40 हजार एन-95 मास्क वितरित करेगी। ल्यूमिनस के प्लांट हैड नरेंद्र खन्ना, एचआर हैड पुनीत कुमार ने बताया कि कंपनी एसपी कार्यालय, एसडीएम कार्यालय, तहसील प्रशासन समेत अन्य सरकारी कार्यालयों में एन-95 मास्क वितरित करेगी। नरेंद्र खन्ना व पुनीत कुमार ने बताया कि ल्यूमिनस उद्योग पहले भी कोविड-19 के कठिन समय में फ्रंट लाईन वॉरियर, पुलिस प्रशासन और आशा वर्करों के लिए पीपीई किट, सैनेटाईजर व मास्क मुहैया करवा चुकी है। नरेंद्र खन्ना ने बताया कि जिला सोलन में 40 हजार मास्क सरकारी कार्यालयों में वितरित किए जाएंगे। इसी कड़ी के तहत एसपी कार्यालय, एसडीएम कार्यालय, तहसीलदार कार्यालय में एन-95 मास्क वितरित किए गए। एसपी बद्दी रोहित मालपानी ने बताया कि ल्यूमिनस उद्योग समाजिक कार्यों में हमेशा अग्रणी रही है। कोरोना के दौरान भी उद्योग ने प्रशासन और जनता के सहयोग के लिए अग्रणी योगदान दिया। वहीं एसडीएम नालागढ़ महेंद्र पाल गुर्जर ने समाजिक व प्रशासनिक सहयोग के लिए ल्यूमिनस के पदाधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान ल्यूमिनस के पवन कंबोज, उमेश शर्मा, कमल वर्मा, तपन, राघवेंद्र समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
