हिमाचल में मेधावी छात्रों को मिलेगा टेक कूपन, खुद चुन सकेंगे पसंदीदा लैपटॉप या टैबलेट

हिमाचल प्रदेश सरकार राज्य के मेधावी विद्यार्थियों को तकनीकी रूप से सशक्त बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाने जा रही है। शैक्षणिक सत्र 2022-23 की मेरिट सूची में शामिल दसवीं, बारहवीं और कॉलेज स्तर के करीब 10,000 मेधावी छात्रों को 16-16 हजार रुपये मूल्य के टेक कूपन दिए जाएंगे, जिनकी मदद से वे अपनी पसंद का लैपटॉप या टैबलेट खरीद सकेंगे। सरकार ने इस योजना को पारदर्शी बनाने के लिए एक ऑनलाइन पोर्टल तैयार किया है। चयनित विद्यार्थी इस पोर्टल पर अपनी जानकारी अपलोड कर निर्धारित गैजेट बास्केट में से किसी एक डिवाइस को चुन सकेंगे। गैजेट की होम डिलीवरी की व्यवस्था संबंधित कंपनियां कोरियर के माध्यम से करेंगी।
गैजेट की पसंद अब छात्र की मर्जी
राज्य इलेक्ट्रॉनिक्स कॉरपोरेशन ने विभिन्न कंपनियों के साथ मिलकर टैबलेट और लैपटॉप्स की कॉन्फ़िगरेशन तय की है और कई कंपनियों को चयनित किया है। विद्यार्थियों को अधिक मूल्य के गैजेट लेने की छूट भी दी गई है; वे चाहें तो अंतर राशि स्वयं जोड़ सकते हैं।
पुरानी योजनाओं का नया रूप
गौरतलब है कि यह योजना 2007 में तत्कालीन मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के कार्यकाल में शुरू हुई थी। इसके बाद वीरभद्र सिंह सरकार ने 2012 में इस योजना को विस्तार दिया। वहीं जयराम ठाकुर सरकार के समय यह योजना अनिश्चितता में फंसी रही, लेकिन अंततः टैबलेट बांटे गए। अब मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अगुवाई में यह योजना नई संरचना और तकनीकी मॉडल के साथ आगे बढ़ाई जा रही है।
जल्द होगा औपचारिक शुभारंभ
शिक्षा विभाग ने योजना के विधिवत शुभारंभ के लिए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से समय मांगा है। संभावना है कि अगस्त माह में योजना का औपचारिक उद्घाटन हो सकता है।