हादसे का शिकार हुआ एयरफोर्स का MiG-21, ग्रुप कैप्टन शहीद
( words)
इंडियन एयरफोर्स (IAF) का MiG-21 बायसन एयरक्राफ्ट बुधवार सुबह हादसे का शिकार हो गया। इसमें IAF के एक ग्रुप कैप्टन शहीद हो गए। हादसा एयरफोर्स के सेंट्रेल इंडिया बैस में उस समय हुआ, जब MiG-21 एयरक्राफ्ट कॉम्बेट ट्रेनिंग के लिए टेक ऑफ कर रहा था। हादसे में शहीद ग्रुप कैप्टन का नाम ए. गुप्ता बताया जा रहा है। IAF ने इस हादसे के पीछे की वजह पता करने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी बैठा दी है।
