उद्यन शालिनी फैलोशिप प्रोगाम के तहत वितरित किए मोबाईल व लैपटॉप

बद्दी, 13 फरवरी : उद्यन शालिनी फैलोशिप कार्यक्रम के तहत जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को ऑनलाईन शिक्षा के मद्देनजर मोबाईल व लैपटॉप वितरित किए गए। कोरोना संकट के चलते बहुत से ऐसे छात्र-छात्राएं हैं जो स्मार्टफोन न होने के चलते शिक्षा से वंचित हैं। उद्यन शालिनी फैलोशिप प्रोग्राम के मो. फाहिम खान, रीजनल मैनेजर आशीष सिंह, कार्यक्रम संचालक स्नेहा और कमला ने बताया कि संस्था लॉकडाऊन के शुरूआत से ही छात्राओं व उनके परिवारों से साथ बातचीत करके उन्हें मानसिक सहयोग दे रही थे। इस दौरान संस्था को पता चला कि अधिकतर छात्राएं स्मार्टफोन न होने के चलते स्कूल व कालेज की कक्षाएं व उद्यन शालिनी फैलोशिप की कार्यशालाएं नहीं लगा पा रही है। जिसके चलते छात्राओं को स्मार्टफोन व लैपटॉप वितरित किए गए ताकि छात्राएं स्कूल व कालेज की ऑनलाईन कक्षाएं लगाकर अपनी शिक्षा को सुचारू रख सकें। उद्यन शालिनी फैलोशिप प्रोग्राम के एसोसिएट डायरेक्टर मोहम्मद फाहिम खान ने बताया कि संस्था ने हमेशा छात्रवृति हासिल करने वाले छात्र-छात्राओं को परिवार को हिस्सा माना है तथा उनकी हर दिक्कत के समाधान को संस्था सदैव तत्पर है। मोबाईल फोन हासिल करने वाली छात्राओं का कहना है कि वह शिक्षा हासिल कर उद्यन शालिनी फैलोशिप प्रोग्राम तथा अपने परिवार का नाम रोशन करेंगी।