मोबाइल उपकरण हुए महंगे तो सोना-चांदी व कॉपर सस्ता
वित्त मंत्री ने मोबाइल उपकरण पर कस्टम ड्यूटी बढ़ाकर 2.5 फीसदी करने का एलान किया।
वित्त मंत्री ने कॉपर पर ड्यूटी घटाकर 2.5 फीसदी और स्टील प्रोडक्ट पर कस्टम ड्यूटी को 7.5 फीसदी तक घटाया गया है। एफएएफटीए पर ड्यूटी घटकर 5 फीसदी की गई। वहीं, गईसोलर इन्वर्टर पर ड्यूटी बढ़ाकर 20 फीसदी की गई।
वित्त मंत्री ने कॉटन पर 10 फीसदी ड्यूटी लगाई जाएगी, जो अभी शून्य है। वित्त मंत्री ने एलान किया कि चुनिंदा आटो पार्ट पर कस्टम ड्यूटी बढ़ाकर 15 फीसदी की गई।
वित्त मंत्री ने ऐलान किया है कि सोना-चांदी से भी कस्टम ड्यूटी को घटाया गया है। एक अक्टूबर से देश में नई कस्टम नीति लागू हो रही है।
इससे सोना-चांदी व कॉपर सस्ता होगा। वहीं, मोबाइल उपकरण जैसे फ़ोन चार्जर, एअरफोन्स आदि महंगे होंगे। चुनिंदा आटो पार्ट भी महंगे हो जाएंगे।
