कलयुगी बेटे ने की मां की हत्या, जमीन के लिए हैवान बना आरोपी

राजधानी शिमला में एक कलयुगी बेटे द्वारा मां की हत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के मुताबिक व्यक्ति नशे की हालत में था और रात को 12:00 बजे घर पर आकर तेजधार हथियार से जमीन विवाद को लेकर अपनी मां की हत्या कर दी। इस दौरान उसने अपने भाई को भी घायल कर दिया। आरोपी की पहचान रामेश्वर गांव ढूंढ जुन्गा शिमला के रूप में हुई है। वहीं मृतका के दूसरे बेटे सुनील कुमार ने बताया कि उसे बीती रात मां के चिल्लाने की आवाज सुनाई दी, जिस पर वह अपने कमरे से बाहर आया। इस दौरान बड़े भाई प्रकाश चंद, उसकी पत्नी शकुंतला, बहन कांता शर्मा भी आवाज सुनकर उठे। इसके बाद ऊपर कमरे में जाकर देखा तो रामेश्वर मां पर लोहे की तलवार से वार कर रहा था। जिस पर बड़े भाई प्रकाश चंद और जीजा हितेंद्र शर्मा ने रामेश्वर से तलवार छुड़वाई, लेकिन तब तक रामेश्वर मां पर कई वार कर चुका था। मां के गले, मुंह और हाथों में गंभीर चोटें आई थी। उसके बाद आरोपी रामेश्वर मौका से भाग गया। थोड़ी देर बाद मां ने दम तोड़ दिया। डीएसपी शिमला कमल वर्मा ने हत्या की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस मौके पर जांच कर रही है। पुलिस ने आरोपी बेटे पर आईपीसी की धारा 302 और 323 के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है।