शोपियां के बाग में मिले अपहृत जवान के कपड़े, सर्च ऑपरेशन जारी

जम्मू-कश्मीर लाइट इंफेंट्री के अपहृत जवान शाकिर मंजूर से जुडी एक नई जानकारी सामने आई है। जम्मू-कश्मीर लाइट इंफेंट्री के जवान के कपड़े शोपियां में एक बाग में मिले हैं। मामले की जानकारी होते ही सुरक्षाबलों ने इलाके में तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। बड़े पैमाने पर शुरू कि गई इस तलाशी अभियान में इलाके का चप्पा-चप्पा खंगाला जा रहा है।
बता दें कि बकरीद पर घर आए शाकिर मंजूर का आतंकियों ने अपहरण कर लिया था। जवान को अपने साथ ले जाते समय आतंकियों ने उसकी कार जला दी थी। वहीं शुक्रवार सुबह शोपियां में एक बाग में जवान की एक टी-शर्ट और अन्य सामान मिला। इसके बाद इलाके की घेराबंदी कर स्निफर डॉग्स की मदद से तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
ये भी पढ़े : https://www.firstverdict.com/news/--5865