भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात पैदा, सोमवार को भी अलर्ट जारी

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में रविवार हुई भरी बारिश से बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। सड़कों पर खड़ी गाड़ियां और छोटे वाहन पानी अपने साथ बहा ले गया तो कहीं दीवारें ढह गई। कई जगह मलबा आने से रास्ते बंद पड़े हैं। और तो और कई लोगों के घरो के अंदर पानी घुस गया।
वहीं मौसम विभाग ने सोमवार को अल्मोड़ा, ऊधमसिंह नगर, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी और चमोली में हल्की बारिश की संभावना जताई है। देहरादून, पिथौरागढ़, बागेश्वर, नैनीताल, चंपावत, पौड़ी, हरिद्वार और टिहरी के अधिकांश क्षेत्रों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
सोमवार को भी रुक रुक कर जारी बारिश से शहर के कई इलाकों में जलभराव हो गया। देहरादून और ऊपरी पहाड़ी इलाकों में हुई बारिश से देहरादून में रिस्पना नदी में भी जलस्तर बढ़ गया है जिस कारण आवाजाही में भरी दिक्कत आ रही है।
वहीं मसूरी के पास पर्यटन स्थल कैंपटी फॉल व यमुना नदी के बढ़े जलस्तर ने स्थानीय लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। कैंपटी फॉल में जलस्तर बढ़ने से आसपास की दुकानों में पानी भर गया जिस से दुकानदारों का सामान क्षतिग्रस्त हो गया।