कुन्नूर में भारतीय सेना का हेलिकॉप्टर क्रैश, हेलिकॉप्टर में सीडीएस बिपिन रावत थे मौजूद | #BipinRawat Helicopter Crash

तमिलनाडु के कुन्नूर में भारतीय सेना का हेलिकॉप्टर क्रैश होने की खबर सामने आए है . इस हेलिकॉप्टर में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत मौजूद थे. बुधवार को तमिलनाडु के जिस इलाके में ये वाहन क्रैश हुआ है, वह पूरा जंगली इलाका है. ये Mi-17V5 हेलिकॉप्टर था, जिसमें सीडीएस बिपिन रावत समेत 14 लोग सवार थे. इनमें से दो की मौत हो गई है. जबकि तीन लोगों को सुरक्षित निकाला गया है,सभी को पास के ही अस्पताल में ले जाया गया है. जनरल रावत की मौजूदगी की पुष्टि करते हुए, भारतीय वायु सेना ने ट्वीट किया, आईएएफ एमआई-17वी5 हेलीकॉप्टर, जिसमें जनरल बिपिन रावत सवार थे .सेना ने कहा कि दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दे दिए गए हैं. हेलिकॉप्टर ने सुलूर एयरबेस से उड़ान भरी थी और वेलिंग्टन जा रहा था.
#BipinRawat IAF Helicopter Crash