नंदीग्राम में ममता बनर्जी पर हमले के नहीं मिले सबूत, कई रिपोर्ट्स पर मंथन के बाद EC का फैसला
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के पैर में लगी चोट की तस्वीर साफ हो गई है। चुनाव आयोग अलग अलग रिपोर्ट के बाद इस निष्कर्ष पर पंहुचा है की ममता बनर्जी पर जो हमला हुआ था, उसके कोई सबूत नहीं मिले है। यानि नंदीग्राम में ममता पर कोई हमला नहीं हुआ था वह महज़ एक हादसा था। बता दें कि ममता बनर्जी के जख्मी होने के मामले में राज्य के मुख्य सचिव अलापन बंदोपाध्याय, विशेष पुलिस पर्यवेक्षक विवेक दुबे और विशेष पर्यवेक्षक अजय नायक की रिपोर्ट पर निर्वाचन आयोग ने ये फैसला लिया है। शनिवार को ही घटना की विस्तृत रिपोर्ट आयोग को सौंपी गई थी। निर्वाचन आयोग को शनिवार देर शाम पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव की नई और विस्तृत रिपोर्ट मिली. इससे कुछ घंटों पहले ही विशेष पुलिस पर्यवेक्षक और विशेष पर्यवेक्षक की रिपोर्ट भी मिली थीं. आज दोपहर इस पर मीटिंग बुलाई गई और मामले पर विस्तार से चर्चा की. चर्चा के बाद चुनाव आयोग ने बताया कि ममता पर हमले के सबूत नहीं मिले है।
