PWD के करीब 90 इंजीनियरों को नोटिस, 15 दिन में मांगा जवाब

हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग के करीब 90 जूनियर इंजीनियर, एसडीओ और एक्सईएन को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं।आरोप है कि कई इंजीनियरों ने सरकार की अनुमति के बगैर ही काम करवा दिए और पूरा होने के बाद ठेकेदारों को फायदा देने के लिए टेंडर भी लगा दिए। जबकि कुछ इंजीनियर ऐसे हैं, जिन्होंने विकास कार्यों में कोताही बरती है, तो कई ने समय पर काम पूरा नहीं किया है।
इन इंजीनियरों को 15 दिन के भीतर नोटिस का जवाब देने को कहा गया है। गड़बड़ी पाए जाने पर इन्हे चार्जशीट भी किया जा सकता है। बताया जा रहा है कि सरकार को यह भी सूचना मिली है कि लोक निर्माण विभाग के कई इंजीनियर ठेकेदारों के साथ सांठगांठ कर रहे हैं।
लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने बताया किकार्यों में लापरवाही बरतने वाले लोक निर्माण विभाग के इंजीनियरों को नोटिस जारी किए गए हैं। प्रदेश सरकार सड़कों की गुणवत्ता पर ध्यान दे रही है। लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।