इंदौरा: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय वाटर स्पोर्ट्स खेलों का आगाज

इंदौरा: *हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय वाटर स्पोर्ट्स खेलों का आगाज
वजीर राम सिंह राजकीय महाविद्यालय देहरी जिला कांगड़ा हिमाचल प्रदेश द्वारा पौंग डैम में अंतर महाविद्यालीय हिमाचल प्रदेश वाटर स्पोर्ट्स (किनोइंग, काइकिंग) खेलों का शुभारंभ किया गया। अंतर विद्यालीय प्रतियोगिता के मुख्यातिथि डॉ. सुजीत कुमार सरोच रहे। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के इतिहास में वाटर स्पोर्ट्स की अंतर महाविद्यालय की काइकिंग और कैनोइंग की प्रतियोगिताएं प्रथम बार हो रही हैं। वाटर स्पोर्ट्स अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिता को शुरू करवाने का श्रेय वजीर राम सिंह राजकीय महाविद्यालय देहरी के शारीरिक शिक्षा विभाग को जाता है। शारीरिक शिक्षा विभाग के सहायक आचार्य देवेंद्र सिंह ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रतियोगिता को करवाने मुख्य उद्देश्य पोंग डैम व इसके आसपास के क्षेत्रों को पर्यटन की दृष्टि से तथा वाटर स्पोर्ट्स की दृष्टि से विकसित करना है और कांगड़ा जिला को पर्यटन जिला बनाने का लक्ष्य रखा है। इसमें एडवेंचर टूरिज्म को प्रमोट करने का लक्ष्य भी रखा गया है। उन्होंने कहा कि यह प्रतियोगिता दो दिन तक चलेगी इसमें लगभग नौ से दस महाविद्यालय से प्रतिभागी भाग ले रहे हैं, जिसमें 90-100 खिलाड़ी लड़के और लड़कियां भाग ले रहे हैं।