जयसिंहपुर: आदित्य ने कांस्य पदक जीतकर महाविद्यालय का नाम किया रोशन

जयसिंहपुर: आदित्य ने कांस्य पदक जीतकर महाविद्यालय का नाम किया रोशन
कंवर दुर्गा चंद राजकीय महाविद्यालय जयसिंहपुर ने तीन दिवसीय ताइक्वांडो इंटर कॉलेज प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में महाविद्यालय से चार छात्र जिसमें दो छात्राएं दिव्या ज्योति व द्वितीय वर्ष व भूमिका बीए प्रथम वर्ष तथा दो छात्र आदित्य बीकॉम तृतीय वर्ष व वीरेंद्र बीकॉम तृतीय वर्ष इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए डॉक्टर इंदर व प्रोफेसर रजनी की अगुवाई में धामी कॉलेज पहुंचे थे। यह प्रतियोगिता 17 नवंबर से 19 नवंबर के बीच आयोजित की गई थी जिसमें लगभग 20 से 22 महाविद्यालयों ने भाग लिया था। इस प्रतियोगिता में जयसिंहपुर कॉलेज के चारों विद्यार्थियों ने अच्छा प्रदर्शन किया। इसमें आदित्य बीकॉम तृतीय वर्ष के छात्र ने सोलन कॉलेज तथा डी ए वी पालमपुर से जीतकर कांस्य पदक हासिल करके महाविद्यालय का नाम रोशन किया। महाविद्यालय के प्राचार्य महोदय डॉ प्रदीप कुमार कौंडल ने सभी को बधाई दी व अगले वर्ष और अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया।