ऑपरेशन महादेव: श्रीनगर के हरवान में मुठभेड़, पहलगाम हमले से जुड़े तीन आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर जिले के हरवान इलाके में सुरक्षाबलों ने सोमवार को एक बड़े आतंकी ऑपरेशन में तीन आतंकियों को मार गिराया। इस अभियान को ऑपरेशन महादेव नाम दिया गया है और माना जा रहा है कि मारे गए आतंकियों का संबंध अप्रैल महीने में पहलगाम में हुए आतंकी हमले से है, जिसमें 26 निर्दोष लोगों की जान गई थी।
मुलनार क्षेत्र में यह मुठभेड़ उस समय शुरू हुई जब इलाके में संदिग्ध गतिविधियों की सूचना के बाद सुरक्षा बलों ने कॉर्डन एंड सर्च ऑपरेशन चलाया। तलाशी के दौरान आतंकियों ने गोलियां चलाईं, जिसके जवाब में सेना और पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए तीन आतंकियों को ढेर कर दिया। अभी तक दो आतंकियों के घायल होने की खबर भी सामने आई है। मुठभेड़ अभी जारी है और पूरे इलाके में तलाशी अभियान चल रहा है।
इस संयुक्त अभियान में 50 राष्ट्रीय राइफल्स (RR), 24 RR, श्रीनगर पुलिस और सीआरपीएफ की टीमें शामिल हैं। चिनार कोर के अनुसार, मारे गए आतंकियों की पहचान और उनके आतंकी संगठन से संबंध का पता लगाया जा रहा है।
खुफिया इनपुट्स के आधार पर यह अंदेशा था कि पहलगाम हमले में शामिल आतंकी दाछिगाम की ओर भाग सकते हैं। इसी सूचना के आधार पर सोमवार सुबह ऑपरेशन शुरू किया गया। सुरक्षा बलों ने क्षेत्र की घेराबंदी कर सघन तलाशी ली और सफलता पूर्वक तीन आतंकियों को ढेर कर दिया। इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और स्थानीय नागरिकों की जांच भी की जा रही है।