PM मोदी ने पुरुलिया में ममता बनर्जी पर किए तीखे वार, बताया TMC का मतलब
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को पश्चिम बंगाल के पुरुलिया पहुंचे। उन्होंने यहाँ राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और सत्तारूढ़ दल तृणमूल कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान उन्होंने 'TMC' का मतलब 'ट्रांसफर माय कमीशन' बताते हुए सरकार पर कमीशन लेने का तंज कसा है। वहीं, उन्होंने मंच से नंदीग्राम में प्रचार के दौरान घायल हुईं बनर्जी के जल्दी स्वस्थ होने की कामना की है। उन्होंने सरकार पर माओवादियों का समर्थन करने के आरोप लगाए हैं। उन्होंने सीएम बनर्जी के खेल होबे नारे पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा 'दीदी बोले खेल होबे, बीजेपी बोले चाकरी होबे. दीदी बोले खेल होबे, बीजेपी बोले विकास होबे. दीदी बोले खेल होबे, बीजेपी बोले शिक्षा होबे.' उन्होंने कहा कि खेल शेश होबे, विकास आरंभ होबे।
टीएमसी पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि टीएमसी सरकार ने कुछ नहीं किया, बल्कि पुरुलिया को पानी की समस्या के साथ छोड़ दिया। उन्होंने कहा कि टीएमसी खेल खेलने में लगी हुई है, उन्होंने किसानों को छोड़ दिया है। पीएम ने कहा कि TMC ने पुरुलिया के लोगों के जीवन को जल संकट में छोड़ दिया है। उन्होंने सरकार पर पुरुलिया को पिछड़ा क्षेत्र बनाने के आरोप लगाए हैं। उन्होंने रैली में कहा कि पश्चिम बंगाल के लोग 10 सालों तक खराब शासन के लिए ममता बनर्जी को सजा देंगे। उन्होंने राज्य की पुरानी सरकारों पर विकास नहीं करने के आरोप लगाए। पीएम मोदी की इस रैली को आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बड़े अभियान के तौर पर देखा जा रहा था।
