पुलिस ने नशा तस्करों पर कसा शिकंजा, 2 युवकों से 1.470 किलो चरस बरामद
( words)

प्रदेश पुलिस लगातार नशा तस्करों पर शिकंजा कसे हुए है। पुलिस किसी भी तरह से इन्हे बक्शने के मूड में नहीं है। पुलिस ने सिरमौर के 2 युवकों को 1.470 किलोग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है।देर रात एसआईयू की टीम शामति क्षेत्र में गश्त पर मौजूद थी। इस दौरान पुलिस को 2 मंजिला खंडरनुमा माकन से आवाज़ सुनाई दी। पुलिस मोके पर पहुँची और वहां पर 2 युवक मौजूद थे। पूछताछ के दौरान पुलिस ने उनकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान उनसे चरस का बैग बरामद किया गया। पुलिस ने मामला दर्ज़ कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक युवकों की पहचान सुनील कुमार गाओं भलग काथली तह राजगढ़ जिला सिमौर ऋषभ गाओं धार डाक. बागथन की गई है।