पुलिस कांस्टेबल भर्ती: ग्राउंड टेस्ट का शेड्यूल जारी, 6 फरवरी से 28 मार्च तक होगी प्रक्रिया

हिमाचल प्रदेश में 1088 पुलिस कांस्टेबलों की भर्ती के लिए साउथ रेंज शिमला और सेंट्रल रेंज मंडी के नौ जिलों में फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) और फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। यह प्रक्रिया 6 फरवरी से शुरू होकर 28 मार्च तक चलेगी। कांगड़ा, चंबा और ऊना जिलों का शेड्यूल बाद में जारी किया जाएगा।
जिलावार ग्राउंड टेस्ट की तिथियां
- मंडी: 6 से 16 फरवरी (थर्ड IRBN पंडोह)
- बिलासपुर: 20 से 24 फरवरी (लुहणू मैदान)
- हमीरपुर: 28 फरवरी से 5 मार्च (सिंथेटिक ट्रैक अणु)
- कुल्लू: 7 से 11 मार्च (पुलिस लाइन कुल्लू)
- लाहौल-स्पीति: 12 मार्च (पुलिस लाइन कुल्लू)
- सिरमौर: 11 से 20 फरवरी (चंबा ग्राउंड, नाहन)
- सोलन: 25 फरवरी से 6 मार्च (पुलिस लाइन सोलन, 26 फरवरी को अवकाश)
- शिमला: 11 से 22 मार्च (पुलिस लाइन भराड़ी, 14 मार्च को अवकाश)
- किन्नौर: 27 और 28 मार्च (मिनी स्टेडियम, कल्पा)
टेस्ट सुबह 7 बजे से शुरू होंगे। पहले महिला अभ्यर्थियों का परीक्षण होगा, उसके बाद पुरुषों की बारी आएगी।
कुल 1,27,770 आवेदन प्राप्त
पुलिस कांस्टेबल के 1088 पदों के लिए 1,27,770 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है, जिनमें 88,202 पुरुष और 39,568 महिलाएं शामिल हैं। इन पदों में 708 पुरुष और 380 महिलाओं के लिए आरक्षित हैं।
ग्राउंड टेस्ट की प्रक्रिया
ग्राउंड टेस्ट में 100 मीटर की दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद, और अन्य शारीरिक दक्षता परीक्षण होंगे। अभ्यर्थियों की लंबाई और दस्तावेजों की जांच भी होगी, जिसे कैमरों में रिकॉर्ड किया जाएगा। डोप टेस्ट भी अनिवार्य होगा।
लिखित परीक्षा और वेतनमान
ग्राउंड टेस्ट के बाद 90 अंकों की लिखित परीक्षा होगी, जिसमें निगेटिव मार्किंग भी लागू होगी। चयनित अभ्यर्थियों को लेवल-3 के 20,200 से 64,000 रुपये वेतनमान में नियुक्त किया जाएगा।यह