कसौली गैंगरेप : बड़ौली-रॉकी मित्तल को राहत, नालागढ़ कोर्ट में आज क्लोजर रिपोर्ट

पुलिस को नहीं मिले साक्ष्य, इसलिए चार्जशीट फाइल नहीं कर पाई
हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली और गायक रॉकी मित्तल पर दुष्कर्म मामले में पुलिस ने क्लोसर रिपोर्ट तैयार कर अदालत में दायर कर दी है। इसमें पुलिस ने इस मामले को रद्द करने की सिफारिश की है। पुलिस जांच में महिला की ओर से लगाए आरोपों का कोई सबूत पुलिस को नहीं मिला है। आज नलगढ़ कोर्ट में क्लोसर रिपोर्ट फाइल की जाएगी और अब आगामी कार्रवाई अदालत की ओर से की जाएगी।
दरअसल 13 दिसंबर को एक महिला ने हरियाणा के भाजपा प्रदेशाध्यक्ष और गायक रॉकी मित्तल पर दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया था। उसने कसौली के एक होटल में दुष्कर्म के आरोप लगाए थे। महिला ने वर्ष 2023 में दुष्कर्म की बात कही थी। ऐसे में डेढ़ साल पुराने मामले में पुलिस को जांच करना मुश्किल हो गया। इसके बाद भी पुलिस ने इस मामले की अपनी स्टेटस रिपोर्ट तैयार कर ली है, जिसमें महिला की ओर से लगाए गए आरोप पर कोई भी ठोस सबूत नहीं मिले हैं। एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच की है। आरोप की पुष्टि नहीं हो पाई है, इसमें कई लोगों के बयान भी दर्ज किए गए।