राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को दी श्रद्धांजलि, पीएम मोदी ने कही ये बात

देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की 117वीं जयंती के अवसर पर आज राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने विजयघाट जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस से पहले राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने ट्वीट करके शास्त्री जी की जयंती पर उनको नमन किया। उन्होंने लिखा, "पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उनकी स्मृति को नमन। वे देश के एक महान सपूत थे जिन्होंने पूर्ण निष्ठा, समर्पण तथा लगन के साथ राष्ट्र की सेवा की। उनकी सादगी, सदाचार और सत्यनिष्ठा आज भी सभी देशवासियों के लिए प्रेरणा का स्रोत है।"
बात दें कि इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट करके लाल बहादुर शास्त्री को उनकी जयंती पर नमन किया। पीएम मोदी ने कहा कि शास्त्री जी का जीवन देशवासियों के लिए प्रेरणास्रोत बना रहेगा। पीएम ने इस अवसर पर अपने ट्वीट में लिखा, "पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को उनकी जयंती पर शत-शत नमन। मूल्यों और सिद्धांतों पर आधारित उनका जीवन देशवासियों के लिए हमेशा प्रेरणास्रोत बना रहेगा। "
गौरतलब है कि देश के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का जन्म दो अक्टूबर 1904 को उत्तर प्रदेश के मुगलसराय में हुआ था। देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के निधन के बाद शास्त्री जी 9 जून, 1964 से 11 जनवरी, 1966 तक देश के प्रधानमंत्री रहे। देश को ‘‘जय जवान, जय किसान’’ का नारा देने का श्रेय शास्त्री जी को ही जाता है। उन्हें साल 1966 में मरणोपरांत 'भारत रत्न’’ से सम्मानित किया गया था।