राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आरआर अस्पताल में ली कोरोना वैक्सीन की पहली डोज
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी कोरोना वैक्सीन की पहली डोज का टीका लगवा लिया है. राष्ट्रपति ने बुधवार को दिल्ली में स्थित सेना के आरआर अस्पताल में जाकर वैक्सीन का टीका लगवाया. राष्ट्रपति द्वारा कोरोना का टीका लगवाने की जानकारी ट्वीट करके दी गई. राष्ट्रपति ने इस दौरान वैक्सीनेशन की प्रक्रिया में लगे डॉक्टर्स, नर्सेस और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों का शुक्रिया अदा किया. उन्होंने लिखा कि इन लोगों की वजह से इतिहास में सबसे बड़े टीकाकरण अभियान को सफलतापूर्वक पूरा किया जा रहा है. इसके साथ ही राष्ट्रपति ने सभी लोगों से वैक्सीन लगवाने की अपील की है.
बता दें कि दूसरे चरण के वैक्सीनेशन के तहत वरिष्ठ नागरिकों के साथ गंभीर रोग से पीड़ित 45 साल से ऊपर के मरीजों का वैक्सीनेशन किया जा रहा है. दूसरे चरण की शुरुआत होते हुए ही सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना का टीका लगवाया. पीएम मोदी के बाद से अब तक कई केंद्रीय नेता कोरोना की वैक्सीन ले चुके हैं. बीजेपी नेताओं ने 250 रुपये देकर वैक्सीन का डोज लिया.
