नए कृषि कानूनों के विरोध में आज किसानों का रेल रोको आंदोलन, हरियाणा में पटरी पर बैठे किसान
नए कृषि कानूनों को लेकर एक बार फिर किसानों ने हल्लाबोल दिया है। आज देशभर किसानों ने रेल रोको आंदोलन शुरू कर दिया है। किसानों की ओर से दोपहर 12 बजे से चार बजे तक रेल रोको आंदोलन का आह्वान किया गया है। आंदोलनरत किसान जहां एक ओर लगातार भारत सरकार से बातचीत कर रहे हैं वहीं आंदोलन को धार देने में भी जुटे हुए हैं। इसी कड़ी में आज संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से पूरे देश में रेल रोको आंदोलन किया जा रहा है। इस दौरान बिहार सहित कई राज्यों में प्रदर्शनकारी रेल की पटरियों पर बैठे हुए हैं। वहीं दिल्ली मेट्रो ने चार स्टेशनों को एहतियातन बंद कर दिया है। इसके अलावा दिल्ली के नांगलोई रेलवे स्टेशन पर भारी संख्या में पुलिसबल तैनात हैं। इसके साथ ही रेल रोको आंदोलन का असर पंजाब हरियाणा में भी देखने को मिल रहा है। अंबाला में सैकड़ों की संख्या मे किसान ट्रैक पर बैठ गए हैं, वहीं दिल्ली के आसपास भी किसानों ने ट्रैक पर कब्जा कर लिया है और रेल रोकने की तैयारी है। गाजीपुर बॉर्डर के पास मोदीनगर रेलवे स्टेशन पर भी किसानों का जमावड़ा हो रहा है।
हरियाणा में रेल रोको अभियान का असर...
रेवाड़ी के दिल्ली जयपुर रेलवे मार्ग पर हरियाणा राजस्थान सीमा के अजर का जंक्शन के पास रेलवे लाइन पर बैठे किसान 2:00 से 4:00 के बीच में इस मार्ग से बरेली भुज जम्मू तवी एक्सप्रेस गुजरनी है। बरेली भुज रेवाड़ी जंक्शन पर करीब 1:30 बजे पहुंचेगी लेकिन अजरका में रेलवे लाइन पर किसानों के बैठने के कारण ट्रेन को रेवाड़ी में ही रोक दिया जाएगा।
