चम्बा में पेश आया सड़क हादसा, डैम में गिरी कार, दो युवक लापता
( words)

चम्बा के भरमौर-पठानकोट नेशनल हाईवे पर हुए हादसे में एक कार डैम में जा गिरी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस हादसे में दो युवक लापता बताए जा रहे हैं। दरअसल सोमवार अल सुबह खड़ामुख के पास रात की शिफ्ट से दो युवक कार में लौट रहे थे। सुबह 11 बजे तक भरमौर प्रशासन के न पहुंचने पर ग्रामीण उग्र हो गए और चक्का जाम कर दिया। सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि युवकों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया गया है।