शिमला के ठियोग में पेश आया सड़क हादसा, दो सगे भाईयों की मौत

शिमला में आज सुबह एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। जिला में हुए इस हादसे में दो सगे भाइयों की जान चली गई, जबकि एक घायल हुआ है। ठियोग के सैंज में रेवल पुल के पास सुबह तीन बजे के करीब एक बलेरो पिकअप (HP30A-0292) हादसे की शिकार हो गई। इस पिकअप में तीन लोग सवार थे। इस हादसे में दो सगे भाइयों की मौत हो गई, जबकि एक नाबालिग घायल हुआ है। ये तीनों व्यक्ति पिकअप में सेब लेकर जा रहे थे। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। हादसे में जान गवाने वालों की पहचान अनूप( 27) व प्रताप सिंह ( 33) पुत्र कांशी राम निवासी बागधा, धमांदरी (ठियोग) के रूप में हुई है। 15 वर्षीय दीपक पुत्र बेली राम निवासी डलेऊ, चियोग (घायल ) के रूप में हुई है। घायल को उपचार के लिए आईजीएमसी भेज दिया है।