डॉलर के मुकाबले रिकॉर्ड निचले स्तर पर खुला रुपया
( words)

बुधवार को रुपये की गिरावट का सिलसिला आज मार्केट खुलने के साथ ही जारी है। गुरुवार के दिन भारतीय रुपया डॉलर के मुकाबले 80.285 के स्तर तक पहुंच गया। वहीं 21 सितंबर 2022 को यह 79.97 पर बंद हुआ था। ऐसे में मार्केट खुलते ही रुपये में 0.39 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। वहीं डॉलर इंडेक्स की बात करें तो यह अपने दो दशक के उच्च स्तर 111 के पार पहुंच गया है। गौरतलब है कि 21 सितंबर को अमेरिका के फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में 0.75 फीसदी की बढ़ोतरी की। डॉलर इंडेक्स 20 साल के उच्च स्तर 111.72 के स्तर पर पहुंच गया है।