Rupee Vs Dollar: तेजी के बाद 79 रुपये प्रति डॉलर से लौटा रुपया
( words)

आज डॉलर के मुकाबले रुपये में हल्की तेजी देखी जा रही है और ये एक महीने में पहली बार 79 रुपये प्रति डॉलर के स्तर से ऊपर आया है। आज रुपया 8 पैसे की तेजी के साथ 78.95 पर खुला है जबकि कल रुपया 79.03 पर बंद हुआ था। डॉलर के मुकाबले रुपये के 79 के स्तर से लौटने को अच्छा संकेत समझा जा सकता है। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया सोमवार को 79.03 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ जो करीब चार हफ्ते का उच्चतम स्तर है। शुरुआती कारोबार में रुपया 78.87 रुपये तक ऊपर भी गया है और इस स्तर पर कारोबार कर रहा है। कल के कारोबार के दौरान एक समय रुपया 79.00 के उच्चस्तर और 79.22 के निचले स्तर पर भी रहा। लेकिन कारोबार के अंत में रुपया अपने पिछले बंद भाव के मुकाबले 79.03 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।