आज से शुरू हुई पवित्र किन्नर कैलाश यात्रा, सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद

`पवित्र किन्नर कैलाश यात्रा आज यानी 15 जुलाई से शुरू हो गई है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा और यात्रा के सुचारू संचालन के लिए पुलिस प्रशासन ने सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर रखी हैं। यात्रा मार्ग पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है और विशेष निगरानी भी बढ़ाई गई है। पुलिस उप अधीक्षक नवीन झाल्टा ने पुलिस लाइन, रिकांगपिओ में यात्रा ड्यूटी पर तैनात कर्मियों को सुरक्षा, भीड़ नियंत्रण और चिकित्सा सहायता से जुड़े दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और हर स्थिति से निपटने के लिए टीम को अलर्ट मोड में रहना होगा।
यात्रा शुरू होने के साथ ही सभी श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, और पंजीकरण दस्तावेजों की जांच की जा रही है। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि किसी भी श्रद्धालु को बिना उचित दस्तावेजों के यात्रा में शामिल नहीं होने दिया जाएगा। यात्रा मार्ग के दुर्गम और संवेदनशील हिस्सों पर पुलिस की ओर से विशेष निगरानी रखी जा रही है। संभावित आपदा या आपातकालीन परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए रेस्क्यू टीम और मेडिकल सहायता भी तैनात की गई है।