सलमान रुश्दी पर हमला करने वाले को 25 साल की सजा, सोलन में है रुश्दी का बंगला
( words)
मशहूर लेखक सलमान रुश्दी (Salman Rushdie) पर हमला करने वाले शख्स को 25 साल की सजा हुई है। साल 2022 में एक कार्यक्रम में हादी मतर नाम के युवक ने चाकू से सलमान रुश्दी पर हमला किया था। इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे और उनकी एक आंख की रोशनी चली गई थी। 27 साल के हादी मतर को फरवरी 2025 में जूरी ने हत्या के प्रयास और हमला करने के आरोप में दोषी ठहराया था। वेस्टर्न न्यूयॉर्क कोर्ट ने मतर को रुश्दी पर हमला करने के लिए 25 साल और मंच पर मौजूद एक अन्य व्यक्ति को घायल करने का दोषी मानते हुए 7 साल की सजा सुनाई है। दोनों सजाएं एक साथ चलेंगी क्योंकि हमला एक ही घटना का हिस्सा था।
भारत के एक मुस्लिम परिवार में जन्मे सलमान रुश्दी ने साल 1988 में एक उपन्यास लिखा था- द सैटेनिक वर्सेज (The Satanic Verses)। इस उपन्यास में पैगंबर मुहम्मद के बारे में लिखी गई बातों के लिए इस्लाम के अनुयायियों उनका विरोध किया। वहीं इसी बीच ईरान के तत्कालीन सुप्रीम लीडर अयातुल्ला खुमैनी ने रुश्दी की हत्या करने का फतवा जारी कर दिया था। हादी मतर ने इसी फतवे को मानते हुए रुश्दी पर हमला किया था। साल 2022 में रुश्दी न्यूयॉर्क में एक साहित्यिक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। इसी दौरान हादी मतर ने मंच पर चढ़कर उन पर चाकू से कई वार किए।
सलमान रुश्दी के दादा ने ख़रीदा था अनीस विला
सलमान रुश्दी के दादा मोहम्मद उल्दिन ने 1940 के दशक में सोलन में अनीस विला नामक बंगला खरीदा था, जिसका निर्माण 1927 के आसपास हुआ था । बंगले का नाम रुश्दी के पिता मौलवी अनीस अहमद के नाम पर रखा गया है। पार्टीशन के वक्त यह बंगला कुछ वर्षो तक खाली रहा। इसके बाद वर्ष 1969 में रुश्दी के 21 वर्ष पुरे करने पर उनके पिता ने उन्हें यह बंगला गिफ्ट कर दिया। लेकिन बाद में रुश्दी की ब्रिटिश नागरिकता होने के चलते प्रदेश राजस्व विभाग ने इस बंगले पर अपना हक जताया। इसके विरोध में रुश्दी ने वर्ष 1993 में प्रदेश हाई कोर्ट में याचिका दायर की और वर्ष 1997 में कोर्ट ने रुश्दी के पक्ष में फैसला सुनाया। इस दौरान इस बंगले में कुछ वर्षो तक शिक्षा विभाग का कार्यलय भी रहा। साथ ही 90 के दशक में कुछ समय तक यह बंगला अतिरिक्त जिला न्यायधीश का आवास भी रहा। बताया जाता है है कि वर्ष 2000 में रुश्दी आखिरी बार इस बंगले में आए थे। वर्तमान में अनीस विला पर सलमान रुश्दी का ही मालिकाना हक है या ये बंगला उन्होंने बेच दिया है, इसे लेकर ताजा जानकारी नहीं है। हालांकि कुछ वक्त पहले इसे लेकर विवाद की खबरें जरूर आई थी।
