मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में शुरू हुई प्रदेश कैबिनेट की बैठक

हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक राज्य सचिवालय में शुरू हो गई है। मंत्रिमंडल की बैठक में सभी मंत्री मौजूद है। बैठक में कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते मास्क न पहनने वालों पर सख्ती से संबंधित निर्णय लिए जा सकते हैं। कैबिनेट की बैठक में स्वास्थ्य विभाग की ओर से एक प्रस्तुति दी जाएगी। वहीं सीएम जयराम ठाकुर अब तक लागू नहीं हो पाई बजट घोषणाओं पर भी अपनी मंजूरी देंगे। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने 28 जुलाई को राज्य सचिवालय के बाहर कहा था कि अगली कैबिनेट में एसएमसी शिक्षकों को कैजुअल और मेडिकल लीव देने का मामला ले जाएंगे। यह एजेंडा भी मंत्रिमंडल की बैठक में होगा। इसके अलावा विधानसभा के मानसून सत्र में पेश किए जाने वाले विधेयकों के ड्राफ्ट पर चर्चा की जा सकती है। इसके अलावा प्रदेश भर में विभिन्न स्वास्थ्य, शिक्षण और अन्य संस्थानों के स्तरोन्नयन के बारे में भी निर्णय हो सकते हैं।