सहायक प्रबंधक को डिमोट कर बनाया क्लर्क....केसीसी बैंक में नियमों के उल्लंघन पर बड़ी कार्रवाई

कांगड़ा केंद्रीय सहकारी (केसीसी) बैंक प्रबंधन ने बैंकिंग नियमों की अवहेलना पर बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्रेड-3 के सहायक प्रबंधक संजय को डिमोट कर ग्रेड-4 क्लर्क बना दिया है। बैंक बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स (बीओडी) की सिफारिश पर यह निर्णय लिया गया। संजय पर आरोप है कि उन्होंने प्रदत्त अधिकारों का दुरुपयोग कर तय सीमा से अधिक ऋण आवंटित किया, जिससे बैंक को आर्थिक नुकसान हुआ और एनपीए में वृद्धि दर्ज की गई।
प्रबंधन ने स्पष्ट किया है कि संजय को कांगड़ा शाखा की रिकवरी विंग में तैनात किया गया है और आगामी तीन वर्षों तक उन्हें पदोन्नति नहीं दी जाएगी। इतना ही नहीं, यदि उनके द्वारा वितरित ऋण की समय पर रिकवरी नहीं होती है, तो नुकसान की भरपाई उनके वेतन और पेंशन से की जाएगी।
बैंक प्रबंधन और बीओडी ने इसी के साथ बर्खास्त किए गए चार कर्मचारियों को बहाल भी किया है। इनमें ग्रेड-4 के सुनील कुमार को बंगाणा से टकोली शाखा भेजा गया है। ग्रेड-2 के दिग्विजय सिंह को अधवानी (ज्वालामुखी) से ऊना के गगरेट ब्रांच, और अजय कुमार को बड़ा (नादौन) से पालमपुर की राजपुरा ब्रांच स्थानांतरित किया गया है। वहीं, बर्खास्त ग्रेड-2 कर्मचारी विनोद कुमार की बहाली को लेकर आदेश फिलहाल लंबित हैं। जैसे ही औपचारिकताएं पूरी होंगी, उनकी बहाली की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।