सुजानपुर : पुल पर मिले युवक के कपड़े, मोबाइल और चप्पल, नदी में छलांग लगाए जाने की आशंका

हमीरपुर जिला को जिला कांगड़ा से जोड़ने वाले व्यास नदी के पुल पर एक युवक के कपड़े, मोबाइल और चप्पल मिले हैं। आशंका जताई जा रही है कि उक्त युवक ने नदी में छलांग लगा दी है। पुलिस इस मामले में हर पहलू से जांच करने में जुटी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार भलेठ निवासी एक 21 वर्षीय युवक के कपड़े और अन्य सामान व्यास नदी के पुल पर बरामद हुए हैं। सुजानपुर एसएचओ सतपाल शर्मा ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली कि पुल पर एक युवक के कपड़े मिले हैं। जांच करने पर पाया कि उक्त कपड़े और मोबाइल भी भलेठ निवासी एक युवक के हैं जो कि रविवार रात्रि अपने घर से चला गया था। सुबह जब लोग व्यास नदी के पुल पर सैर करने के लिए निकले तो उन्हें पुल पर कपड़े मोबाइल और चप्पल दिखे जिसकी सूचना उन्होंने अन्य लोगों को दी। मामले की जानकारी मिलते ही सुजानपुर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई है। एसएचओ सतपाल शर्मा ने बताया कि पुलिस हर एंगल से छानबीन कर रही है। उन्होंने बताया कि युवक के घर से पुल तक जाने वाले रास्ते में लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला जा रहा है। इसके अलावा एनडीआरएफ की टीम को भी सूचना दे दी गई है।