एंटीलिया केस में नहीं है किसी आतंकी संघठन का हाथ, जैश-उल हिंद जैसा कोई संगठन नहीं- NIA
एंटीलिया के बाहर संदिग्ध कार मिलने के मामले की जांच NIA को सौंपी गई है। NIA अब इस केस में एक से बढ़कर एक चौंकाने वाले खुलासे कर रही है। NIA ने इस मामले में आतंकियों के संबंध होने से इनकार किया है। जांच एजेंसी का कहना है कि इस केस में अबतक टेरर एंगल जैसी कोई बात सामने नहीं आई है। टेलीग्राम पर जैश-उल हिंद का मैसेज भी फर्जी था। यह केवल गुमराह करने के लिए था। जांच एजेंसी का यह भी कहना है कि अब तक तो इस बात के साक्ष्य नहीं मिले हैं कि जैश-उल हिंद जैसा कोई संगठन अस्तित्व में भी है। ऐसे कोई संगठन है ही नहीं। इसके अलावा NIA को शक है कि बरामद की गई इनोवा कार पुलिस अधिकारियों की हो सकती है। एटीएस अधिकारियों ने NIA को जो इनपुट दिए हैं उसके मुताबिक इनोवा कार मुंबई पुलिस टीम की है। जैश-उल हिंद को लेकर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और महाराष्ट्र पुलिस को सूचना दे दी गई है। NIA इस केस में और छानबीन कर रही है। कुछ और पुलिसकर्मियों से पूछताछ की जा सकती है। सचिन वाजे की गिरफ्तारी के बाद अब इस केस में और भी गिरफ्तारी हो सकती है।
