Heavy Rainfall: पहाड़ से मैदान तक बारिश बनी आफत

देश के कई हिस्सों में मानसून एक्टिव है और बारिश का मौसम बना हुआ है। वहीं, कुछ जगहों पर बारिश नहीं होने से गर्मी का अहसास होने लगा है। दिल्ली-एनसीआर में उमस भरी गर्मी के बाद बुधवार को आखिरकार झमाझम बारिश हुई। इससे गर्मी से काफी राहत मिली है। मौसम विभाग के अनुसार 4 से 6 अगस्त तक दिल्ली में सामान्य रूप से बारिश होने की संभावना है। मंगलवार को तेज धूप निकलने की वजह से गर्मी और उमस बढ़ने से लोग परेशान थे। बुधवार को भी उमस भरी गर्मी बढ़ी गई थी, लेकिन बारिश के बाद मौसम सुहाना हो गया और लोगों को काफी राहत मिली। दिल्ली-एनसीआर में 5-6 अगस्त को भी हल्की बारिश और 7 से 8 अगस्त को बारिश बारिश की संभावना जताई गई है। उधर, जुलाई महीने में अच्छी बारिश होने के बाद पंजाब, हरियाणा के किसानों के चेहरे खिले हुए हैं। पंजाब के फिरोजपुर में 112 फीसदी, मुक्तसर में 88, मोहाली में 75 फीसदी अधिक बारिश दर्ज की गई है।
हिमाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान दक्षिण-पश्चिम मानसून राज्य में कमजोर दिखा है। मौसम विभाग ने 4 अगस्त तक प्रदेश के कई भागों में बारिश जारी रहने की संभावना जताई है। वहीं, 5 अगस्त और 6 अगस्त के लिए मैदानी, मध्य और उच्च पर्वतीय वाले हिस्सों में फिर से भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। लाहौल-स्पीति को छोड़कर ज्यादातर जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश में 7 और 8 अगस्त को भी हल्की से मध्यम बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। प्रदेश के कांगड़ा के मुलथान के भुजलीग गांव में भारी बारिश से मलबा खेतों में पहुंच गया, जिसकी वजह से फसलों को काफी नुकसान पहुंचा।