तीरथ सिंह रावत होंगे उत्तराखंड के अगले मुख्यमंत्री, आज करेंगे शपथ ग्रहण
उत्तराखंड में त्रिवेंद्र सिंह रावत के इस्तीफे के बाद BJP ने नया सीएम चुन लिया है। तीरथ सिंह रावत को उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री पद का जिम्मा दिया जा रहा है। वह आज शाम चार बजे नए सीएम के रूप में शपथ ग्रहण करेंगे। वे गढ़वाल के पौड़ी सीट से BJP सांसद हैं। विधायक दल की बैठक में नेता चुने गए रावत साल 2012 से 2017 तक भाजपा के विधायक रह चुके हैं और साल 2000 में शिक्षामंत्री भी रह चुके हैं।
कल त्रिवेंद्र सिंह रावत के इस्तीफे के बाद नए मुख्यमंत्री के नाम को लेकर कयासों का दौर चलता रहा। बुधवार को BJP के विधायक दल की बैठक के बाद सीएम पद के तौर पर तीरथ सिंह रावत के नाम का चयन किया गया और इस तरह से सीएम पद को चल रही कयासबाजी पर लगाम लग गया। बता दें कि त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मंगलवार शाम राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया था।
