TMC ने वैक्सीन सर्टिफिकेट पर PM मोदी की फोटो पर चुनाव आयोग से की शिकायत
पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कोरोना वायरस वैक्सीन की पहली डोज लगवाई और इसके साथ ही देशभर में कोरोना वायरस के टीकाकरण का दूसरा चरण शुरू हो गया, लेकिन इसके साथ ही विवाद भी शुरू हो गया. पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर टीएमसी और बीजेपी आमने-सामने है. दोनों पार्टियां एक-दूसरे पर लगातार आरोप-प्रत्यारोप लगाकर एक दूसरे को घेरने की कोशिश कर रही हैं. अब टीएमसीने कोरोना सर्टिफिकेट में पीएम नरेंद्र मोदी की तस्वीर पर आपत्ति जताई है और चुनाव आयोग से शिकायत करने की बात कही है दअरसल, कोविड 19 वैक्सिन सर्टिफकेट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो लगायी गई, जिसे विपक्षी पार्टियों ने विरोध किया और उसे भाजपा का सेल्फ प्रमोशन बताया. टीएमसी के राज्यसभा सांसद डेरेक ओब्रायन ने मंगलवार को ट्वीट कर विरोध जताते हुए कहा कि चुनाव की तारिख घोषित हो चुकी है. प्रधानमंत्री का फोटो कोविड 19 दस्तावेज में दिया गया है. तृणमूल कांग्रेस चुनाव आयोग के समक्ष कड़े तौर पर इस मुद्दे को रखेगा.
बता दें कि पश्चिम बंगाल में इसके पहले निःशुल्क टीका देने को लेकर भी टीएमसी और बीजेपी में विवाद हुआ था. सीएम ममता बनर्जी ने पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर मांग की थी कि बंगाल में चूंकि चुनाव हैं. इसलिए बंगाल के लोगों को त्वरित गति से टीका लगाए जाने की जरूरत है. इस कारण बंगाल को अधिक टीका मुहैया कराई जाएं. बंगाल सरकार टीका खरीदने के लिए तैयार है और बंगाल की जनता को निःशुल्क टीका दिया जाएगा.
