चंबा में हुआ दर्दनाक हादसा, गहरी खाई में गिरी निजी बस, 8 लोगों की हुई मौत

चंबा तीसा मार्ग पर बुधवार सवेरे एक निजी बस के की गहरी खाई में जा गिरने से आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि आठ गंभीर रूप से घायल हो गए। आरंभिक सूचना के मुताबिक बस में कुल 16 लोग सवार बताए गए हैं। दुर्घटना में घायल लोगों का तीसा अस्पताल में उपचार चल रहा है। जहां कई घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार बोंदेडी से चंबा की ओर आ रही एक निजी बस तीसा के कॉलोनी मोड़ के समीप अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। बस में सवार 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और दो लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ा। बस को गिरता देख मौके पर पहुंचे लोगों ने तुरंत राहत और बचाव कार्य आरंभ करते हुए घायलों को उठाकर अस्पताल भिजवाया इसी बीच प्रशासन व पुलिस की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर युद्ध स्तर पर राहत कार्य आरंभ करते हुए मृतकों के शवों को उठाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के विस्तृत कारणों की जांच आरंभ कर दी है।