बीबीएमबी झील से बरामद हुए दो शव, 25 जुलाई से थे लापता

पुलिस थाना सुंदरनगर के अंतर्गत शुक्रवार सुबह बीबीएमबी झील कंट्रोल गेट से दो शव बरामद किए गए हैं। मृतकों की पहचान आशीष गौतम (पुत्र ओम प्रकाश), निवासी गांव पंजगाई, जिला बिलासपुर और सुधीर कुमार, निवासी पुराना बाजार सुंदरनगर के रूप में की गई है। प्राथमिक जानकारी के अनुसार, दोनों युवक 25 जुलाई की रात खिउरी क्षेत्र के समीप नहर में गिर गए थे, जिसके बाद से वे लापता थे। मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस और स्थानीय प्रशासन की ओर से तलाश अभियान चलाया गया था।
शव बरामद होने के बाद थाना सुंदरनगर पुलिस ने दोनों शवों को थाना बल्ह के माध्यम से पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है कि हादसा किन परिस्थितियों में हुआ। इस दुखद घटना से क्षेत्र में शोक की लहर है। स्थानीय लोगों और परिजनों ने प्रशासन से पूरी घटना की निष्पक्ष जांच की मांग की है।